Saturday, August 22, 2020

कुशीनगर में सांसद सहित 91 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक 14 मौतें

 कुशीनगर में शुक्रवार को सांसद विजय दुबे समेत 91 नए कोरोना पॉजि‍टिव पाए गए। पड़रौना के साहबगंज मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से इलाज के दौरान बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मौत हो गई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएँ

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kushinagar//story-mp-vijay-dubey-and-90-other-corona-positive-found-in-kushinagar-3434477.html

Monday, August 3, 2020

सेठ घनश्याम दास खेतान बाल विद्या मंदिर के किस्से

कक्षा ७ की बात है| 
मैं और प्रभाकर अपने हाइट के हिसाब से सबसे आगे वाली बेंच पे बैठते थे | गुप्ता सर की अंग्रेजी की क्लास चल रही थी | 
सरजी को प्यास लगी तो बोले "जाओ दाई को बोल दो पानी ले आये पीने के लिए" | 
मैं भाग के गया और दाई को बोलकर वापिस आ गया और अपनी सीट पर बैठ गया | 
फिर मैंने प्रभाकर को कहा "देखना सरजी अभी छौ गिलास पानी पिएंगे" 
प्रभाकर ने कहा "नहीं जी सात गिलास पीते हैं "| 
फिर फाइनल हुआ चलो गिन लेते हैं आज 
इतनी देर में दाई पानी लेकर आ गयीं सिलसिला शुरू हुआ गिलास पे गिलास का सरजी जैसे जैसे पानी का गिलास ख़त्म करते जा रहे थे, हम दोनों साथ साथ सुर में सुर मिलाते हुए गिनते जा रहे थे 
एएएएएक 
दोओओओओ 
तीइइइनननन 
चाआआरररर 
पाँआआआचचच 
छौऔऔऔ 
और ये साततततत 

और जैसा कि मैंने पहले बताया, कि हाइट के हिसाब से हम दोनों छोटे बालक सबसे आगे वाली बेंच पे बैठते थे | हाइट के जैसे ही बुद्धि भी कम ही थी हमारी शायद | हमारी बेंच और सर जी की टेबल के बीच कुछ दो हाथ का ही फ़ासला रहा होगा | और सर जी ने हमारे सारे सुर लय ताल सुन लिए थे | 
उसके बाद असली संगीत शुरू हुआ,  सर जी के हाथ का डस्टर और हमारी पीठ का जो मिलन हुआ वो भूले नहीं भूलता है | 
और हम दोनों सिर्फ यही कहते रहे "अरे सरजी अब नहीं अब नहीं" 

आपका भी हो कोई किस्सा तो हमें लिख भेजिए "merapadrauna@gmail.com" पे।

Sunday, August 2, 2020

सेठ घनश्याम दास खेतान बाल विद्या मंदिर के किस्से

मैं नया नया आया था स्कूल में. कक्षा 2 में था मैं. मुझे पापा ने नया बस्ता और नया पेंसिल बॉक्स दिलाया था. पेंसिल बॉक्स को हम औजार बक्सा कहते थे. वही जिसपे फोटो लगी होती थी, एक सैनिक बन्दूक चलाता हुआ. याद आया? रेनू सिस्टर की क्लास ख़त्म हुई थी, अभी अगली क्लास का टाइम होने वाला था कि मैंने देखा मेरा औजार बक्शा पडोसी के डेस्क में. उस पडोसी का नाम नहीं याद अब. मैंने आव देखा न ताव बोला "हमारा है बक्शा हमको दो". सामने से जवाब आया "नहीं ये हमारा है" इतना बहोत था उस उम्र को रुलाने के खातिर, दोनों के आंसू बॉर्डर लाइन पे और गला आधा भरा हुआ. फिर दोनों ने फिर से प्रयास किया और, "हमारा है बक्शा हमको दो न, हमारे पापा कीन के ले आये हैं" "नहीं ये हमारा है" इससे पहले कि आंसुओ का सैलाब आता. एक फरिश्ता पीछे से मस्त घूमता टहलता आया और बोला तुम लोग अपना अपना बस्ता देखो न पहले। मेरा बक्सा वही मेरे बस्ते में ही था। कट्टी होते होते बच गयी। आपका भी हो कोई किस्सा तो हमें लिख भेजिए "merapadrauna@gmail.com" पे।

Sunday, August 4, 2019

अब डाकघरों में पाएं 30 रुपये में गंगाजल



अब डाकघरों में पाएं 30 रुपये में गंगाजल

https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/kushinagar/got-gangajal-from-post-offices-kushinagar-news-gkp315897228


गंगोत्री का जल बेचने के लिए लगा काउंटर
पडरौना। सिर्फ 30 रुपये अदा करें और पाएं 250 मिलीलीटर गंगाजल, वह भी गंगोत्री का। यह व्यवस्था मंगलवार को देशभर के 1.55 लाख डाकघरों में एक साथ शुरू की गई। हर डाकघर में काउंटर लगाकर अब गंगा जल बेचा जाएगा। पडरौना में मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरमैन विनय जायसवाल, विशिष्ट अतिथि उदित नारायण इंटर कॉलेज पडरौना के प्रधानाचार्य मेजर जगमोहन तिवारी और डाकघर के सहायक अधीक्षक सुशील कुमार शुक्ला ने इसकी संयुक्त रूप से शुरुआत की।
नगरपालिका चेयरमैन विनय जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार की यह अनूठी पहल है। अब गंगा जल के लिए किसी को गंगा नदी तक नहीं जाना पड़ेगा। भारत सरकार ने प्रत्येक घर में गंगा जल पहुंचाने की व्यवस्था कर दी है। 
विशिष्ट अतिथि मेजर जगमोहन तिवारी ने कहा कि भारत सरकार की इस अनूठी पहल की जितनी भी सराहना की जाए, वह कम है। अब सिर्फ गंगा जल के लिए प्रयागराज, हरिद्वार, देवघर या अन्य ऐसे स्थानों पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
प्रधान डाकघर पडरौना के पोस्टमास्टर उमापति तिवारी ने बताया कि डाक विभाग अपने 1.55 लाख डाकघरों के माध्यम से घर-घर तक गंगाजल पहुंचाने के लिए तैयार है। प्रत्येक डाकघर में सिर्फ 30 रुपये जमा करके गंगोत्री से लाया गया 250 मिलीलीटर गंगाजल प्राप्त किया जा सकता है।

गंगाजल को तांबे या पीतल के बर्तन में रखना चाहिए, प्लास्टिक की बोतल या गैलन में नहीं।
गंगाजल पूजनीय होने से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
गंगाजल कभी भी अंधेरे स्थान पर नहीं रखना चाहिए। गंगाजल का उपयोग करते समय हाथों को साफ कर लेना चाहिए। समय-समय पर घर में गंगाजल का छिड़काव करते रहना चाहिए। इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है।

Thursday, August 8, 2013

And when our DM Sir was listening about the bribe on phone call !!!

Hi All,
For a minute you will think that I am telling you about Anil Kapur of Nayak movie. No my dear, you are in reality.
I always read news about our current DM, Rigzian Samphil. And few days back I got an interesting one.

@Rigzian Sir : Hats off to you sir. We are lucky to get you as our DM. Thanks a ton. :)


Below is the news article.

डीएम भी जान गए वसूली का हाल28 जुलाई 2013 5:33 AM IST
हाटा। निबंधन कार्यालय हाटा में घूसखोरी की कहानी डीएम तक पहुंच गई। शनिवार को वसूली का हाल डीएम ने मोबाइल पर सुना। कर्मचारी ने यह बगैर जाने वसूली की पूरी बात मोबाइल पर बता दी कि मोबाइल पर दूसरी तरफ डीएम हैं। 
शनिवार को हाटा निवासी एक व्यक्ति निबंधन कार्यालय में बैनामा की नकल लेने गया। वह फीस पूछा तो कार्यवाहक सब रजिस्ट्रार ने एक सौ पचास रुपये की मांग की। अर्जी देने वाले ने एडीएम कुशीनगर के मोबाइल पर इसकी शिकायत की। उन्होंने पूरा मामला सुनने के बाद बगैर कुछ कहे फोन काट दिया। 
इसके बाद उसने डीएम को फोन कर पूरी बात बताई। डीएम ने कार्यवाहक सब रजिस्ट्रार से बात कराने को कहा। फोन पर कार्यवाहक सब रजिस्ट्रार ने कहा कि 35 रुपये फीस है। अन्य खर्च भी तो है। पचास रुपये में कैसे नकल दी जा सकती है? 
कार्यवाहक सब रजिस्ट्रार को यह जानकारी नहीं थी कि उसकी डीएम से बात हो रही है। यह सब होने के बाद डीएम ने नकल लेने वाले व्यक्ति से कर्मचारी के खिलाफ लिखित शिकायत देने को कहा।

Source : 
http://www.amarujala.com/news/states/uttar-pradesh/kushinagar/Kushinagar-69077-70/

Cheers!!!

Saturday, April 27, 2013

Congratulations!!!

Hello Padrauna People,

Congratulations!!!!

The most awaited summer special weekly train from Chappra to Lucknow has started from today onward  Arrival and departure from Padrauna looks pretty good (21:12 PM) and arrival in Lucknow is very very good (5:00 AM).

05115 - Chhapra To Lucknow (Weekly - Saturday)


05116 - Lucknow to Chhapra (Weekly - Sunday)


In terms of business, its a blessing. The import and export process for our small and middle class business people will become easy and cheap.

The noticeable thing is that its a special train and this is on trial. It will run till 30th June. Meanwhile railway will fix if any issue comes up. Again, something is better than nothing. So chill guysss!!!!!

We expect some more good trains on this route in near future from Indian Railway.

Congratulations to Padrauna people and Thanks to Indian Railway!!!!

Detailed news article : http://www.amarujala.com/news/states/uttar-pradesh/kushinagar/Kushinagar-63307-70/