Sunday, August 4, 2019

अब डाकघरों में पाएं 30 रुपये में गंगाजल



अब डाकघरों में पाएं 30 रुपये में गंगाजल

https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/kushinagar/got-gangajal-from-post-offices-kushinagar-news-gkp315897228


गंगोत्री का जल बेचने के लिए लगा काउंटर
पडरौना। सिर्फ 30 रुपये अदा करें और पाएं 250 मिलीलीटर गंगाजल, वह भी गंगोत्री का। यह व्यवस्था मंगलवार को देशभर के 1.55 लाख डाकघरों में एक साथ शुरू की गई। हर डाकघर में काउंटर लगाकर अब गंगा जल बेचा जाएगा। पडरौना में मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरमैन विनय जायसवाल, विशिष्ट अतिथि उदित नारायण इंटर कॉलेज पडरौना के प्रधानाचार्य मेजर जगमोहन तिवारी और डाकघर के सहायक अधीक्षक सुशील कुमार शुक्ला ने इसकी संयुक्त रूप से शुरुआत की।
नगरपालिका चेयरमैन विनय जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार की यह अनूठी पहल है। अब गंगा जल के लिए किसी को गंगा नदी तक नहीं जाना पड़ेगा। भारत सरकार ने प्रत्येक घर में गंगा जल पहुंचाने की व्यवस्था कर दी है। 
विशिष्ट अतिथि मेजर जगमोहन तिवारी ने कहा कि भारत सरकार की इस अनूठी पहल की जितनी भी सराहना की जाए, वह कम है। अब सिर्फ गंगा जल के लिए प्रयागराज, हरिद्वार, देवघर या अन्य ऐसे स्थानों पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
प्रधान डाकघर पडरौना के पोस्टमास्टर उमापति तिवारी ने बताया कि डाक विभाग अपने 1.55 लाख डाकघरों के माध्यम से घर-घर तक गंगाजल पहुंचाने के लिए तैयार है। प्रत्येक डाकघर में सिर्फ 30 रुपये जमा करके गंगोत्री से लाया गया 250 मिलीलीटर गंगाजल प्राप्त किया जा सकता है।

गंगाजल को तांबे या पीतल के बर्तन में रखना चाहिए, प्लास्टिक की बोतल या गैलन में नहीं।
गंगाजल पूजनीय होने से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
गंगाजल कभी भी अंधेरे स्थान पर नहीं रखना चाहिए। गंगाजल का उपयोग करते समय हाथों को साफ कर लेना चाहिए। समय-समय पर घर में गंगाजल का छिड़काव करते रहना चाहिए। इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है।